देहरादून
शासन से बड़ी खबर।
अपर सचिव राम विलास यादव के सभी आवास पर विजलेंस टीम की छापेमारी।
लखनऊ, गाजीपुर,देहरादून के टिहरी हाउस समेत 7 ठिकानों पर विजलेंस टीम ने एक साथ की छापेमारी।
आय संपत्ति मामले में विजिलेंस टीम कर रही है छापेमारी।
रिटायर होने से पहले लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं अपर सचिव रामविलास यादव।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर कर रही है कार्रवाई।
एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी के नेतृत्व में अपर सचिव रामविलास यादव के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आइएएस रामविलास यादव पर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामविलास यादव के लखनऊ, देहरादून सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आपको बता दे कि उनके खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। बता दें कि आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस टीम ने आइएएस यादव को पूछताछ के लिए बुलाना चाहा, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद आइएएस का पक्ष जानने के लिए तीन सदस्यीय हाईपावर कमेटी बनाई गई, पर यादव ने उसे भी गुमराह किया।