चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत विधानसभा उपचुनाव की नदियों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंच अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान सीएम के साथ चम्पावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे ।
बता दें कि इस दौरान जहां मुख्यमंत्री ने निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री धाम ने चंपावत बाजार में जनसभा को संबोधित किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थन मौजूद रहे ।
जहां आपकी जानकारी के लिए बता दें की चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होना है जहां एक तरफ बीजेपी से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी मैदान में है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत से निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीट खाली की है तो वहीं दूसरी तरफ बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में अपनी वरिष्ट महिला कार्यकर्ता निर्मला गहतोड़ी को अपना प्रत्यासी बनाया है। जबकि आप , यूकेडी, बसपा, सपा सहित किसी भी अन्य दल ने अभी तक अपना कोई प्रत्यासी घोषित नही किया है।