देहरादून- प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा जिम्मेदारी संभालने के कुछ दिन बाद ही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रों) को मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा दिया है इसके तहत सभी पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब मानदेय बढ़ोतरी का लाभ प्रदेश के 6000 पर्यावरण मित्रों को मिल सकेगा । वहीं इसके लिए सरकार को 4038.12 लाख का अतिरिक्त वार्षिक व्ययभार उठाना पड़ेगा।
बता दें कि शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 6051 पर्यावरण मित्र (संविदा व दैनिक सफाई कर्मचारी 975, मौहल्ला स्वच्छाता समिति सफाई कमचारी 2854 और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी 2222) तैनात हैं। इनमें से संविदा व दैनिक सफाई कर्मचारी को अब तक 350 रुपया, मौहल्ला स्वच्छाता समिति सफाई कमचारियों को 275 रुपया और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 350 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलता था। लेकिन अब सीएम धामी ने इन सभी के मानदेय में एकरूपता लाते हुए सभी का मानदेय 500 रूपया प्रतिदिन कर दिया है।