देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पुनः कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने की तस्वीर सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रही है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सतपाल महाराज को लेकर इस तस्वीर के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि जो जानकारी मिल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की और उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई भी दी.
हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर पहुंचकर राजनीतिक परिपेक्ष में भी बातचीत की। मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के साथ-साथ प्रदेश सरकार में दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी लेकिन राजनीतिक रूप से दोनों दिग्गज नेताओं की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।