देहरादून– उत्तराखंड में धामी सरकार के गठन होने के बाद अब राज्य सरकार उत्तराखंड शासन एवं प्रदेश की अफसरशाही में बड़ा बदलाव करने की तैयारी के मूड में है शासन में एक तरफ जहां प्रमुख सचिव से लेकर सचिवों तक के तबादले करने की तैयारी की जा रही है तो वही पुलिस विभाग में भी बंपर तबादले होने जा रहे हैं जिसकी तैयारी शासन स्तर पर की जा रही है।
उत्तराखंड में एक बार फिर से धामी सरकार बनने के बाद में ब्यूरोक्रेसी में बड़ी तब्दीली देखने को मिलेगी उत्तराखंड शासन के बड़े अफसर हो या फिर राज्य के तमाम जनपदों में डीएम, एसएसपी भी इसकी जद में है जानकारी मिल रही है की धामी मंत्री मंडल के विभागों के आवंटन के बाद शासन स्तर पर अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते शीर्ष अधिकारियों से मंथन कर जल्द फिर बदलाव होने वाला है यहां तक की जनपदों में जिलाधिकारी एवं कई पुलिस के अधिकारी भी बदले जाएंगे।