देहरादून– उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अभी फिलहाल रस्साकशी और महामंथन का दौर जारी है इसी क्रम में आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को देर शाम दिल्ली बुला लिया गया है सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि आज देर रात उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में होगी। गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय जम्मू कश्मीर के दौरे से वापस दिल्ली लौट चुके हैं जिसके चलते पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक को अचानक दिल्ली बुलाया गया है जानकारी यह भी मिल रही है कि आज ही रात में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बीच आज देर रात उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर मंथन होना है जिसके चलते दोनों नेता सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली पहुंच चुके हैं आज देर रात की होने वाली बैठक में साफ हो जाएगा कि आखिरकार उत्तराखंड की कमान किस को सौंपी जाएगी।
Related Articles
Big Breaking : उत्तराखंड में भीमताल के पास भीषण सड़क हदसा, रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त
December 25, 2024
Uttarakhand : नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
December 23, 2024
Check Also
Close