देहरादून- कला के क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा आर्टिस्ट देश भर में धमाल मचा रहे हैं। इसी के तहत अब देहरादून में रहने वाले शुभ सहोता का ‘ छोटी-छोटी गल्लां ‘ गाना 12 नवम्बर को जानी-मानी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की ओर से रिलीज किया जा रहा है। इस गीत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरा गाना उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स में ही शूट किया गया है। इसमें एक्ट्रेस की मुख्य भूमिका पंजाबी एक्ट्रेस और कई टीवी शो में नजर आ चुकी रुम्मन अहमद ने निभाई है।
गौरतलब है कि प्लुनेक्स प्रोडक्शन की प्रस्तुति ‘ छोटी-छोटी गल्लां’ के टी-सीरीज , अपना पंजाब पर रिलीज़ होने के साथ ही आपको इसमें उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। इस गाने में आपको देहरादून की राजपुर रोड के साथ ही रायपुर स्थित गुरुद्वारा नानकसर के दृश्य दिखाई देंगे। गाने के सिंगर, एक्टर, राइटर और कंपोसर शुभ सहोता हैं । जो उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।
अपने गीत के समंबन्ध में अधिक जानकारी साझा करते हुए शुभ ने बताया कि उनके गीत के डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा और सेमी हैं । वहीं प्रोड्यूसर अजय ढोडियाल और रघुवीर सिंह हैं। इस गीत के माध्यम से उनका प्रयास है कि उत्तराखंड का आर्टिस्ट क्यों अपनी कला दिखाने के लिए मुम्बई, दिल्ली और पंजाब जाए । इसलिए वह और उनकी टीम मुम्बाई वाली क्वालिटी को उत्तराखंड लाकर यहां के आर्टिस्ट के लिए यही अच्छा स्कोप तैयार कर रहे हैं।
साथ ही शुभ ने यह जानकारी भी साझा की कि वह जल्द ही प्लुनेक्स पहाड़ी चैनल भी लाने वाले हैं । जिसमें सब कुछ पहाड़ी होगा। उत्तराखंड की संस्कृति सहित यहां जो भी विशेष कार्य होंगे उन सबको इस चैनल के माध्यम से सामने लाया जाएगा।