पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ, उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- महाराज
देहरादून- प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ किया। इसके तहत पर्यटन मंत्री ने गो फर्स्ट की पहली उड़ान जी-8 2306 को देहरादून से अपराहन 3:00 बजे हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस की कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है। ऐसे में इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा के माध्यम से बहुत से पर्यटक उत्तराखंड आकर शीतकालीन पूजा का लाभ उठाएंगे।
बता दें कि शीतकाल में उत्तराखंड में यमुनोत्री की पूजा खरसाली में , गंगोत्री की पूजा मुखवा में , भगवान केदारनाथ की उखीमठ में और भगवान बद्री विशाल की पूजा पांडुकेश्वर एवं जोशीमठ में होती है।