
Uttarakhand
Big Breaking / देहरादून
डोईवाला के SGRR इंटर कॉलेज भानियावाला में सुबह लगी आग ,
अचानक स्कूल के कुछ कमरों से उठी धुआं और लपटें देखकर शिक्षक व छात्र आए दहशत में।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
आग से कुछ कक्षों में रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर हुए राख, लेकिन किसी जनहानि की खबर नहीं।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे, हालात का जायजा लिया और राहत कार्यों की निगरानी की।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच में जुटा प्रशासन, स्कूल प्रबंधन ने भी दिए बयान।
देहरादून – डोईवाला के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के कार्यालय में आज सुबह अचानक आग लग गई । गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस दौरान स्कूल के कोई स्टाफ और छात्र स्कूल में नही थे ।
गौरतलब है कि सुबह करीब पांच बजे स्कूल कार्यालय से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथान के साथ पुलिस और फायर टीम पहुंची। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय का सारा सामान जलकर राख हो चुका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत की बात ये रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था।