
Uttarakhand
देहरादून – देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर ही उत्तराखंड राज्य में भी आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक से जुड़े मामले सामने आ रहे है । इसी के तहत ताज़ा मामला रविवार यानी कि 21 सितंबर को UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा के पेपर लीक का सामने आया है । इसके बाद से ही प्रदेश के युवाओं में खास रोष देखने को मिल रहा है । प्रदेश के युवा सरकारी सिस्टम और UKSSSC की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं।
गोरतलब है कि युवाओं के रोष को देखते हुए राजधानी देहरादून में धारा 163 लागू कर दी गई है । लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले आज युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । युवाओं ने अपना रोष प्रकट करते हुए ” पेपर चोर गद्दी छोड़ “ जैसे नारे लगाए ।
इस दौरान मौके पर मौजूद उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने हालही में सामने आए पेपर लीक प्रकरण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि रविवार को स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद ही जिस तरह पेपर का एक सेट केंद्र से बाहर आ जाता है । इससे प्रदेश के युवाओं की भावनाएं आहत हुई है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी ही चाहिए । उन्होंने इस पूरे प्रकरण में सफेद पोश और अधिकारियों पर भी नकल माफियाओं से मिलीभगत के सीधे आरोप लगाए
बॉबी ने सीधे इस बात का दावा किया है कि पेपर का सेट सुबह 11 बजे के के बाद नहीं । बल्कि इससे पहले ही लीक हो गया था । उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र के पीछे की दीवार के बाहर दो युवक प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे । उनके पास इसका चश्मदीद गवाह भी है ।