
बद्रीनाथ – भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज तय हो गई है भू वैकुंठ धाम के स्वामी भगवान श्री बद्री विशाल के कपाट ठीक तीन महीने बाद 23 अप्रैल 2026 को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। बसंत पंंचमी के अवसर पर आज शुक्रवार को विधिविधान से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन और समय की घोषणा की गई।
बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6.15 बजे खुलेंगे। भगवान श्री बद्री विशाल जी को नित्य प्रति अभिषेक, महा अभिषेक में प्रयुक्त होने वाला तिलों का तेल गाडु घड़ा में तेल पिरोने का कार्य 7 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।


