उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, सीएम धामी और राज्यपाल ने दिखाई झंडी

Uttarakhand
ऋषिकेश : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज धर्म नगरी ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया ।

इस दौरान हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर में मत्था टेकते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं।



