उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपुलिसबड़ी खबरसामाजिक

हरिद्वार : लक्सर में STF ने किया साइबर ठगी गैंग का खुलासा, सरगना के इंटरनेशनल कनेक्शन उजागर

Uttarakhand

हरिद्वार – धर्मनगरी के लक्सर क्षेत्र में एसटीएफ ने साइबर ठगी गैंग का बड़ा खुलासा किया है । बतौर STF गिरफ्त में आए साइबर ठगी रैकेट के सरगना सौरभ और उसके साथी आकाश की जड़ें इंटरनेशनल नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं ।

बता दें कि जांच में सामने आया है कि सौरभ के सीधे संपर्क पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब और इंडोनेशिया तक फैले हुए थे। एफआईआर में दर्ज विवरण के मुताबिक, उसके फोन से इन देशों के आठ मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं । जिन पर लगातार व्हाट्सऐप चैट और कॉलिंग का रिकॉर्ड मिला है। ऐसे में इस संदिग्ध बातचीत ने इस शक को और गहरा दिया है कि उसका नेटवर्क दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े लोगों तक भी पहुंच सकता है।

एसटीएफ ने बताया कि पिछले एक साल में सौरभ के छह बैंक खातों में 70 लाख और उसके साथी आकाश के तीन खातों में 14 लाख का लेनदेन हुआ है। इतना ही नहीं, परिवार और गांव के लोगों के नाम पर खुलवाए गए खातों में भी सौरभ का ही मोबाइल नंबर लिंक मिला । जिनका कुल टर्नओवर डेढ़ करोड़ रुपए तक पहुंचता है । यह रकम देशभर के कई राज्यों में हुई ठगी से जुड़ी बताई जा रही है।

इस पूरे खुलासे को लेकर एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि प्रकरण में इंटरनेशनल कनेक्शन से लेकर संदिग्ध ट्रांजेक्शन तक हर पहलू की जांच एसटीएफ बेहद बारीकी से कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button