उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपुलिसबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand – ED के शिकंजे में पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी दीप्ति रावत , यहां पढ़े 

Uttarakhand

देहरादून – प्रदेश के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं । दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदशालय यानि ईडी उत्तराखंड ने पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है ।

गौरतलब है कि यह आरोप पत्र देहरादून स्थित विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अदालत में दायर किया गया है। जिसमें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत समेत तीन अन्य बीरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट का नाम शामिल है।

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियां अब हरक सिंह के करीबियों पर भी शिंकजा कस रही है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री के करीबियों को भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में नोटिस  जारी किए जा चुके हैं। वहीं कम समय में ही ज्यादा संपत्ति जोड़ने के चलते इनकी बेनामी सम्पत्ति और प्रतिष्ठानों की भी जांच होने की आशंका है।

गौर हो कि इससे पूर्व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की सहसपुर क्षेत्र में करीब 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन को बीती जनवरी माह में अटैच कर दिया गया था । इसमें यह बात सामने आई थी कि ये भूमि हरक सिंह रावत के करीबियों के नाम पर खरीदी गई थी। इसी जमीन की एवज में पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस बनकर तैयार हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button