
Uttarakhand
पिथौरागढ़ – नकली नोट (Fake Currency) का धंधा करने वाले खुफिया गिरोह के मामले में उत्तराखंड पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी वसीम खान पुत्र नसीम खान जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश को आखिरकार टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया है ।
बता दें कि इससे पहले 4 अप्रैल को थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा मल्ली कुचिया, बलुवाकोट में नकली नोटों का धंधा करने वाले 4 आरोपियों को 29 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही साथ ही उनकी एक कार भी सीज की थी । ऐसे में इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर अब पुलिस ने नकली नोट का धंधा करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पूर्व में नकली नोटों का धंधा करने वाले जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उन्होंने ही पूछताछ में गिरोह के पांचवे और मुख्य आरोपी वसीम खान के बारे में बताया था ।ऐसे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया । जिसके बाद 13 अप्रैल को सर्विलांस की मदद से आरोपी वसीम खान को शारदा बैराज रोड, टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के वक्त मुख्य आरोपी वसीम खान के पास से 500 रुपए के 4 नकली नोट बरामद किए गए। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था ।