उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक
Uttarakhand: माणा हिमस्खलन हादसे में अब तक 47 मजदूरों का सफल रेस्क्यू, सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण

Uttarakhand
चमोली – बद्रीनाथ धाम के पास माणा में शुक्रवार को हुई हिमस्खलन की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 47 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू हो चुका है। जिन्हें इलाज के लिए जोशीमठ मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है । लेफ्टिनेंट जनरल मनीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी साझा की।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज जोशीमठ पहुँचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया । घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने जोशीमठ आर्मी हैलीपैड पर घटना में प्रभावित हुए श्रमिकों का हाल जाना।
इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार सहित सेना, आईटीबीपी बीआरओ के अधिकारी मौजूद है।