
Uttarakhand
उत्तरकाशी – निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आगामी 27 फरवरी को प्रदेश के उत्तरकाशी जनपद के दौरे पर आ रहे हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेे आज हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर पीएम के स्वागत से जुड़ी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के मायके मुखबा में आ रहे हैं । यहां पर शीतकाल में मां गंगा का पूजा अर्चना होती है । मुखबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा होगा । मुखबा गांव से पीएम मोदी आसपास के कई गांवों को संबोधित भी करेंगे ।
वहीं मुखबा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढावा मिलेगा और यह दौरा राज्य की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान देगा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।