उत्तराखंडपुलिसबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की आज से हुई शुरुआत,बेल में कांग्रेस ने किया हंगामा

देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है राज्यपाल के अभीभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई लेकिन कांग्रेस विधायको ने राज्यपाल के अभीभाषण के दौरान बेल में आकर हंगामा किया, कांग्रेस विधायकों की मांग है कि विधानसभा सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए,18 फरवरी से 24 फरवरी तक विधानसभा सत्र की अवधि रखी गई है, लेकिन कांग्रेस इस समय अवधि को कम बताने के साथ ही सदन में हंगामा भी कर रही है, कांग्रेस के साथ बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद भी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की उपस्थिति में आज ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से संपन्न होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button