उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक
आम बजट 2025-26 से उत्तराखंड को क्या लाभ, यहां पढ़े

Uttarakhand
देश की वित्त मंत्री निर्मला नीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए संसद में देश का आम बजट पेश कर दिया है । इस बजट में दी गई आयकर छूट से जहां उत्तराखंड के साढ़े तीन लाख आयकरदाताओं को लाभ होने जा रहा है । तो वहीं विशेषज्ञों के मुताबित इस बजट से उत्तराखंड में विकास को भी गति मिलने जा रही है ।
हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में Economics Department के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ . हिरनमोयी रॉय ने आसान भाषा में ये बताया है कि आम बजट 2025- 26 से विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड को किस तरह लाभ होने जा रहा है ।