उत्तराखंड में आज थम गया चुनावी शोरगुल , अब 23 जनवरी को होगा मतदान , बीजेपी – कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Uttarakhand
देहरादून — उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों का प्रचार प्रसार आज से थम चुका है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत आज शाम 5:00 बजे प्रचार पूरी तरह से थम गया। वहीं अब प्रदेश के 100 नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है ।
बता दें कि 23 जनवरी को मतदान के बाद आगामी 25 जनवरी को प्रदेश के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में मतगणना होगी। वहीं किसे मिली जीत और किस प्रत्याशी को मिली हार ये फैसला सभी के सामने होगा ।
सीएम धामी ने की 30 जनसभाएं
नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते 10 दिनों में ताबड़तोड़ 30 जनसभाएं की हैं। पूरे चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद कमान संभाले रखी। इसके अलावा बीजेपी के सभी मंत्री और विधायकों को भी अलग-अलग निकायों की जिम्मेदारी दी गई थी।
यहां आपको बता दें कि मुख्य रूप से देहरादून-हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। देहरादून नगर निगम के मेयर पद के लिए बीजेपी से सौरभ थपलियाल मैदान में है, तो कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन दिनों के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है ।
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के बड़कोट, हरिद्वार के रुड़की लक्सर और देहरादून नगर निगम के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया। तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चुनाव प्रचार किया।