Uttarakhand
देहरादून – बीते एक सप्ताह में प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ चुका है । जिसे देखते हुए जहां शासन-प्रशासन की ओर से प्रदेश के विभिन्न शहरों ने अलग-अलग भीडभाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है । तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मौजूद रन बेसर में भी व्यवस्थाएं चौबंद कर दी गई है।
गौरतलब शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून आईएसबीटी के आस पास रह रहे बेसहारा एवं बेघर लोगों को कंबल बांटे और उनका हाल जाना । इस दौरान मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे।
साथ ही सीएम धामी ने इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जयजा लिया। उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों का कुशलक्षेम भी जाना।