Uttarakhand : शीतलहर के प्रकोप से निपटने के लिए यह है धामी सरकार की तैयारी , यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में दिन पर दिन शीतलहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में आज यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( प्रशासन) आनंद स्वरूप ने प्रदेश के सभी 13 जनपदों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ शीतलहर से निपटने की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
इस दौरान विभागीय अधिकारी ने सभी जनपदों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अपने जनपदों के रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए । इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी जनपद में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत लगती है तो रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी जाए ।
इसके अलावा बैठक में उन्होंने उन्होंने सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि शासन की ओर से सभी जनपदों को शीतलहर से निपटने के लिए 10-10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। ऐसे में यदि जनहित में इस धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से किया जाएगा तो लोगों को ठंड के मौसम में राहत मिल सकेगी ।