Uttarakhand
हरिद्वार -उत्तराखंड के 25वें राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो और ‘गंगा दीपोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर मां गंगा की पूजा अर्चना की । साथ ही गंगा आरती में सम्मलित होकर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की।
बता दें कि ‘गंगा दीपोत्सव’ के तहत आज हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी घाट के साथ ही धर्मनगरी के अन्य 52 घाटों पर 3 लाख 51 हजार से ज्यादा दीप जलाए गए ।
इसके साथ ही हरकी पैड़ी के मालवीय दीप पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया । जिसमें ड्रोन शो में अध्यात्म और आधुनिकता का प्रदर्शन देखने को मिला । लगभग 15 मिनट के ड्रोन शो के दौरान आकाश में भगवान शंकर, उत्तराखंड के पहाड़ों ही संस्कृति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि भी प्रदर्शित की गई ।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह दिन मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिवस है। राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। उस दशक को बनाने के लिए हर उत्तराखंडी आगे बढ़कर इसमें अपना योगदान देगा। राज्य सरकार राज्य को आगे बढ़ाने लिए हर पल राज्य के विकास को समर्पित कर रही है ।