Uttarakhand : शिक्षक दिवस पर 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, यहां पढ़े शिक्षकों के नाम
Uttarakhand
देहरादून – आगामी 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के 17 शिक्षकों को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे ।
बता दे कि सम्मानित होने जा रहे शिक्षकों में राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक शक्षक शामिल हैं । साथ ही प्रशिक्षण संस्थान से पौड़ी के डायट चड़ीगांव के प्रवक्ता डाॅ. नारायण प्रसाद उनियाल को भी सम्मानित किया जाएगा ।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से 05 सितंबर को ये शिक्षक होंगे सम्मानित –
प्रारंभिक शिक्षक
– देहरादून से सुमन चमोली, अल्मोड़ा से राम सिंह, बागेश्वर से नरेंद्र गिरी, नैनीताल से भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर जोशी, पौड़ी से नफीस अहमद, टिहरी गढ़वाल से कंचन बाला ,रुद्रप्रयाग से खड़क सिंह बोरा, चमोली से कुसुमलता गडिया, उत्तरकाशी से कुसुम चौहान होंगी सम्मानित ।
माध्यमिक शिक्षक
नैनीताल से डाॅ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, चंपावत से श्याम दत्त चौबे, पौड़ी से दौलत सिंह गुसाई, हरिद्वार से राजेंद्र कुमार, ऊधमसिंह नगर से डाॅ. मधुसूदन मिश्र होंगे सम्मानित ।