उत्तराखंडचारधाम यात्राधर्मबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा , यात्रा मार्ग पर मलवा आने से 03 यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत
UTTARAKHAND
केदारनाथ : आज सवेरे करीब सात बजे के आसपास केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया । गौरीकुण्ड से तकरीबन 3 कि0मी0 आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरवासा नामक स्थान पर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से 03 पैदल यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं 03 यात्री बुरी तरह घायल हो गए ।
वहीं सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया ।साथ ही तीनों घायलो को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया । साथ ही अन्य लोगों के भी मलबा की चपेट में आने की सम्भावना के दृष्टिगत फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं इस दुखद घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संवेदना जाहिर की है ।