Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में बीते लंबे समय से संचालित हो रहे अवैध पैथोलॉजी लैब्स पर शिकंजा करने की तैयारी की जा रही है । इसके तहत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी जिलों के CMOs और विभागीय अधिकारियों को विशेष सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दे दिये हैं। जिसमें मैदानी जनपदों जैसे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल तथा ऊधमसिंह नगर में मानकों के विपरीत संचालित हो रहे पैथोलॉजी सेंटरों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में पैथोलॉजी लैब में जांच के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा । ऐसे में प्रदेशभर में संचालित सभी निजी पैथोलॉजी लैब्स का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जायेगा। वहीं अनाधिकृत रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब व ब्लड कलेक्शन सेंटरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी।