Uttarakhand
देहरादून- लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार इसका फैसला आगामी 04 जून को सभी के सामने होगा । ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि 4 जून को प्रदेशभर में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी। जबकि सुबह 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा राज्य की 70 विधानसभाओं की काउंटिंग के लिए 91 काउंटिंग हाल बनाए गये हैं। जबकि 884 टैबल लगाई गई है। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि दोपहर एक से दो बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं।