Uttarakhand
देहरादून – अगर आप चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं तो खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं । इसी कड़ी में यात्रा के लिए हेली टिकट बुक करने का दावा करने वाली 12 फर्जी वेबसाइटों को साइबर पुलिस और STF ने बंद कर दिया है ।
दरअसल बीते कुछ सालों में हर साल साइबर सेल और उत्तराखंड एसटीएफ के पास ऐसी शिकायते आ रही है कि कुछ फर्जी कंपनियां अपनी वेबसाइट के माध्यम से हेली टिकट बुक करने का दावा कर लोगो को ठगने का काम कर रही हैं ।ऐसे में लोगो की शिकायतों का संज्ञान लेते हुआ जहां साइबर पुलिस और STF ने पिछले साल 64 फर्जी (FAKE) को बंद करवाया था । तो वहीं इस साल भी लोगो को ठगी से बचाने के लिए 12 FAKE website बंद करवा दी हैं ।
जहां तक बात चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुक करने की है तो ये है Trusted Website www.heliyatra.irctc.co.in
ये हैं वो FAKE Websites जो बंद करवा दी गई हैं-
https://helidham.inh
ttps://helicopterbooking.org
https://doonukhillstravels.com
https://www.helidham.in/
https://knowtrip.live/
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
https://kedarnathhelicopterbooking.info
https://onlinehelicopterbookings.com
https://mail.onlinehelicopterbookings.com
http://helidham.in/