देहरादून – लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए उत्तराखंड रहे हैं। जहां 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 03 और 04 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत नड्डा 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे । वहीं दिन में टिहरी लोकसभा के विकास नगर में जनसभा करने के बाद कोर कमेटी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।
इसके अलावा 4 अप्रैल को जेपी नड्डा हरिद्वार में संतों के साथ बैठक करेंगे । इसके बाद यहां भी वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।