Big Breaking Uttarakhand
देहरादून – लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका,
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा।
2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुई थी अनुकृति और उनके ससुर हरक सिंह रावत।
कांग्रेस के टिकट पर 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से लड़ा भी लड़ चुकी हैं अनुकृति ,
सूत्रों के अनुसार भाजपा ज्वाइन कर सकती है अनुकृति गुसाईं।
लोकसभा चुनाव की नजदीकयों के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं । जी हां कांग्रेस में इस्तीफे का दौर थमता नजर नही आ रहा है । अभी कुछ दिन पहले ही जहां पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया । तो वहीं अब कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर सबको चोंका दिया है।
हालाकि अनुकृति ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ऐसे में कांग्रेस की इस युवा तेज तर्रार नेता की इस्तीफे से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि अनुकृति जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं।