
देहरादून
उत्तराखंड से बड़ी खबर
चुनावी साल में एक तरफ प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है । तो वही कई तरह के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यशपाल आर्य के ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी के बाद अब हरक सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के बीच ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी की बात सामने आ रही है ।
दरअसल हरक सिंह रावत की नाराजगी को खत्म करने के लिए अब प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने फोन कर हरक सिंह रावत को अपने आवास ब्रेकफास्ट पर बुलाया है । ऐसे में अब दोनों के साथ ब्रेकफास्ट करने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं ।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले यशपाल आर्य और सीएम ने भी साथ ब्रेक फास्ट किया था । ऐसे में कुछ दिनों से केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेसी नेताओं के साथ बढ़ती नाराजगी को देखते हुए अब प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हरक सिंह रावत को फोन कर साथ ब्रेकफास्ट करने के लिए दिए गए न्योते के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं ।