उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand – धामी मंत्रीमंडल की बैठक में आज इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज इन प्रस्ताव पर लगी मुहर –

विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता को फील्ड में जाने पर मिलेगा भत्ता,

अधिकारियों के वाहन भत्ता को भी बढ़ाया गया । 1200 से बढ़ा कर किया गया 4000,

चाइल्ड केयर लीव में 1 साल के लिए ही दूसरे साल की तरह पूरे साल का वेतन मिलेगा,

खनन विभाग के तहत मशीन से खनन किए जाने को मंजूरी,लेकिन होगी वीडियो रिकॉर्डिंग,

खनन विभाग में 6 डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर एक डीजी के pa के पद को मंजूरी,

देहरादून में पुरानी जेल परिषद से बार एसोशिएशन को 30 साल के लिए लीज पर दिए जाने को मंजूरी,

पशु चिकित्सा के तहत पदों की नियमावली में बदलाव,कई नए पद स्वीकृत ,

खेल विभाग में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत कोटा बहाल करने को लेकर लाया जाएगा विधेयक । विधानसभा सत्र में लाया जाएगा विधेयक,

साहसिक पर्यटन में भर्ती के लिए किया गया शिथलीकरण,

ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ व्यासी में स्थानीय लोगों को छोटे काम करने लिए 5 लाख तक के कार्यों को 10 लाख तक किया गया,

आपदा के तहत कोविड के दौरान कोविड टेस्ट का बिल पेडिंग थे,जो खर्च किया गया वह 50 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है,उन बिलों के भुगतान को कैबिनेट ने दी मंजूरी,

पंचायती राज विभाग के तहत पँचायत प्रतिनिधि के जुड़ाव पहले बच्चे के बाद पंचायत प्रतिनिधि को डिसक्वालिफाइड नहीं माना जाएगा,

गन्ना के रेट निर्धारित किये गए,

375 अगेती और पछेती 365 तय किया गया

हॉउस ऑफ हिमालयी प्रोडक्ट के तहत सरकार खुद कम्पनी बना कर काम करेगी,पहले समिति के द्वारा काम किया जाना था,मार्केटिंग प्राइवेट कंपनी करेगी,

आबकारी विभाग के नई पॉलसी पर चर्चा हुई,लेकिन कुछ और बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा के आगमी कैबिनेट बैठक पर चर्चा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैबिनेट ने पीएम का जताया आभार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button