देहरादून – उत्तराखंड के रुड़की में आज बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे ईट भट्ठे की दीवार गिरने से पांच लोगो की मौत हो गई । रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के लहबोली गांव में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई । ईंट भट्ठा सान्वी ब्रिक की दीवार गिरने से पांच श्रमिकों की मौत पर ही मौत हो गई साथ ही मजदूरों के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। वहीं, अन्य घायल मजदूरों को अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू करा दिया था।
स्थानीय लोगो के अनुसार, लहबोली गांव में सान्वी ब्रिक फील्ड है। इस ईंट भट्ठे में 100 से अधिक कर्मचारी सुबह में काम कर रहे थे। भट्ठे में सुबह के समय में कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा था। घोड़ा बुग्गी से मजदूर ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी दौरान कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईंटों के नीचे दब गए। इससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। आनन- फानन में अन्य श्रमिक घटनास्थल पर दौड़े। जेसीबी और हाथों से ईंटों को हटाकर लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मंगलौर सीओ मौके पर पहुंचे साथ पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।