विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : सीएम धामी ने ‘मुख्यमंत्री हुनर योजना’ के अन्तर्गत लाभार्थियों को मानदेय एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए
Uttarakhand
देहरादून – ‘विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ के अवसर पर आज हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र देहरादून में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
बता दें कि इस दौरान सीएम धामी ने ‘मुख्यमंत्री हुनर योजना’ के अन्तर्गत लाभार्थियों को मानदेय एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और उपस्थित गणमान्य को ‘विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ की शुभकामनाए दी ।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कार्यक्रम में प्रस्ताव रखा है जिसमें मार्च माह से शुरू होने जा रहे मदरसों के पहले सेशन का नाम पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर रखा जाएगा । इनकी प्रेरणा से बच्चे सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगे ।