
Uttarakhand
देहरादून – आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे कि अतीक अहमद और उसका भाई तो प्रयागराज में कुछ दिन पूर्व ही गोलियों से भून कर मार दिया गया । तो आखिर अब यह नया अतीक अहमद कौन है । तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने भी राजधानी देहरादून से एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम अतीक अहमद ही है । वहीं उत्तराखंड के इस गैंगस्टर अतीक अहमद पर भी दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । इतना ही नही इस अतीक अहमद ने तो कई सरकारी संपत्तियों पर भी कब्जा किया हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड का यह अतीक अहमद गैंगस्टर अधिनियम में पिछले एक साल से फरार चल रहा था । वहीं इसका पता बताने पर 25,000 हजार रूपए का इनाम भी था । लेकिन आखिरकार आज देहरादून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 1 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर अतीक अहमद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके दामाद इमरान के झाझरा स्थित किराए के आवास से गिरफ्तार किया किया है ।
गैंगस्टर अतीक अहमद का आपराधिक रिकॉर्ड-
(1) मुकदमा अपराध संख्या 476/ 21 धारा 420 /120 बी/467/468/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(2) मुकदमा अपराध संख्या 373/21 धारा 420/467/468/471/120 बी/147/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(3) मुकदमा अपराध संख्या 186/ 16 धारा 420/467/468/471/426 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
(4) मुकदमा अपराध संख्या 568/ 22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली नगर देहरादून ।