Uttarakhand
देहरादून – अंकिता भंडारी हत्याकांड, प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामले , बेरोजगारी, महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों का काफिला मुख्यमंत्री आवास कुछ करने के लिए निकला । इस दौरान मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । इसके साथ ही मौके पर कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला समेत पार्टी की तमाम अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रही ।
हालाकि भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया इसके बाद गुस्सा आए कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर ही अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
वहीं कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला समेत अन्य महिला कार्यकत्रियों ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और पहाड़ की बेटी अंकित भंडारी को अब तक न्याय न दिलाए जाने को लेकर अपना सिर मुंडवा दिया ।