उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
Uttarakhand: शिक्षा विभाग से हटाए जाएंगे जिला समन्वयकों के पदों पर कार्यरत 78 प्रवक्ता, अब ऐसे होगी नई नियुक्ति
Uttarakhand
देहरादून – शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला समन्वयकों के पदों पर कार्यरत 78 प्रवक्ताओं को हटाए जाने की तैयारी की जा रही है । ऐसे में अब निकट भविष्य में इन पदों को आउटसोर्स या बाह्य प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा।
दरअसल इस संबंध में शासन की ओर से समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक को लिखे गए पत्र में साफ कहा गया है कि जिला समन्वयक का पद विभागीय प्रतिनियुक्ति का पद न होकर बाह्य प्रतिनियुक्ति का पद है। लेकिन इसके बावजूद समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला समन्वयक के पदों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता संवर्ग के 78 शिक्षक कार्यरत हैं ।
इस विषय में विभाग के अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव का कहना है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला समन्वयकों के पदों पर नियमानुसार आउटसोर्स या प्रतिनियुक्ति के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती की जाएगी । इसके लिए 20 सितंबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए ।