Uttarakhand
देहरादून – जहां देश की राजधानी दिल्ली में आज महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया । तो वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित राजभवन में भी आयुष्मान भव अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत उपस्थित रहे।
आयुष्मान भव: अभियान के संबंध में जानकारी देने हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा देश के साथ ही प्रदेश में भी मनाया जाएगा । इसके तहत हर ग्राम सभा और हर वार्ड में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे । सभी लोगों की जांच की जाएगी । साथ ही बल्ड डोनेशन कैंप भी आयोजित किए जाएंगे । इसके अलावा 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा ।