Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर आज राज्य सचिवालय में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने विशेष वर्चुअल समीक्षा बैठक की । जिसमें जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन, निदेशक राज्य संचरण परिषद डॉ अजय नगरकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ पंकज सिंह सहित जनपद देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना में जनपद देहरादून से डेंगू के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सचिव स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से पूरा फीडबैक लिया। डेंगू के हॉट स्पॉट बन रहे इलाको को लेकर भी बैठक में बात हुई। साथ ही बैठक में यह तय किया गया कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से अगले 04 दिन जनपद देहरादून में डेंगू को लेकर महाअभियान चलाया जायेगा।
इस महाअभियान के तहत चिकित्साधिकारी व आशायें घर-घर जा कर जन जागरूकता अभियान चलाएगी । साथ ही अगर कहीं डेंगू का लार्वा मिला तो उसको नष्ट करने का काम भी करेंगी। इसके साथ ही आम जनमानस को डेंगू को लेकर कोई जानकारी लेनी होगी तो चिकित्साधिकारी जनता को डेंगू से संबंधित जानकारी देंगे ।
इतना ही नही स्वास्थ्य सचिव ने आवासीय समितियों से भी सहयोग की अपील है । स्वास्थ्य सचिव ने जनपद की सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, आवासीय समितियों से आग्रह किया है कि वह आगे बढ़कर डेंगू मुक्ति अभियान का हिस्सा बनें। सभी समितियां अपने-अपने इलाकों में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही यदि कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसे खत्म करने का प्रयास करें या फिर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करें।