उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक
Uttarakhand: सीएम धामी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आम जनता को किया आश्वस्त , यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून : पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में इन दोनों सड़कों के किनारे और राजकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता को यह आश्वासन दिया है की अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा ।
सीएम धामी ने साफ कहा कि किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा नागरिकों का उत्पीड़न न हो, जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि किया गया निर्माण अवैध निर्माण है तब तक किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नही लाई जाएगी । लेकिन वन भूमि/ सरकारी भूमि पर लैंड जिहाद के नाम पर किए गए कब्जों के विरुद्ध कार्यवाही जरूर जारी रहेगी ।