
दिल्ली – उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों की क्षतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुलाकात कर राज्य के हालातो से बारे में जानकारी दी इसके अलावा राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों में विद्युत लाइन एवं विद्युत संयंत्र स्थापित करने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को आश्वासन दिया है। दिल्ली दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से भेंट कर ऊर्जा के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट स्थापित करने और आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों की क्षतिपूर्ति करने के लिए विस्तृत जानकारी दी।