सत्तासीन नेताओं ने उत्तराखंड मूल के निवासियों को छला- उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
Uttarakhand
देहरादून- उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन शहीद स्मारक कचहरी परिसर में किया गया । इस प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों जैसे भू कानून ,परिसीमन, मूल निवास के मुद्दों पर पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए । इस दौरान मुख्य संरक्षक जितेंद्र चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी अपना जीवन संघर्ष में लगाया परंतु राज्य में सत्तासीन नेताओं ने उत्तराखंड मूल के निवासियों को छला है । उनके हक हकूको पर डाका डाला है ।
वहीं मौके पर मौजूद संरक्षिका अंजना उनियाल वालिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में समस्या पैदा कर दी गई है । यहां के मूल निवासी ठगे गए हैं । जो कहीं नहीं हो रहा वो उत्तराखंड राज्य में धड़ल्ले से हो रहा है । संघर्ष से बने इस राज्य की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी है। माफिया राज निर्बाध रूप सेचल रहा है।