Uttarakhand : प्रदेश के किसानों को पीएम मोदी की सौगात , यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून :- प्रदेश के किसानों के उत्थान के लिए आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 760148 लाभार्थी किसान परिवारों को 14वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की गई । जिसके तहत लगभग 168 करोड़ रूपये की धनराशि किसान परिवारों को हस्तान्तरित की गई ।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखण्ड को मिले 300 किसान उत्पादक समूहों (एफपीओ) बनाने के लक्ष्य के तहत अब तक प्रदेश में 207 एफपीओ का गठन हो चुका है।
बता दें कि आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीकर, राजस्थान से देशभर के किसानों को सम्बोधित किया । वहीं प्रधानमंत्री के इस संबोधन को देहरादून में भी प्रदेशभर से आए किसानों ने वर्चुअल माध्यम से सुना।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेशभर से आए किसानों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को मजबूत करने का कार्य किया है। केन्द्रीय कृषि बजट वर्ष 2014 में 23000 करोड़ से बढ़कर वर्तमान में 125000 करोड़ पहुंच गया है। किसानों को डीबीटी के माध्यम से सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से देहरादून के किसान भवन में किसान काॅल सेंटर खोलने की योजना पर कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।