Uttarakhand : महिलाओं के लिए इन शहरों में बनेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राज्य की कार्यशील महिलाओं और उच्च शिक्षा की छात्राओं के लिए कुल 13 निर्भया हॉस्टल बनाने को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके लिये सीएम धामी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रावासों के निर्माण से राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यशील महिलाओं एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को आवासीय सुविधायें उपलब्ध होंगी।
बता दें कि यह 13 निर्भया हॉस्टल 50 बेड के होंगे । वहीं भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथोरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, और रूद्रप्रयाग में इन्हे महिलाओं के लिए बनाया जाएगा । इसके लिये केंद्र की ओर से लगभग 48 करोड की धनराशि को मंजूरी दी गई है।