उत्तराखंडचारधाम यात्रादेश-विदेशपर्यटनपुलिसबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिवीडियोसामाजिकस्वास्थ्य
बारिश से बढ़ती दुश्वारियां के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश हर समय ऑन रखे अपना फोन
देहरादून – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो चुका है जिसके चलते मौसम विभाग के और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में चल रही कावड़ यात्रा और चारधाम यात्रा की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं साथ ही साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां है कि जो भी यात्री या श्रद्धालु चारधाम यात्रा में उत्तराखंड आ रहे हैं वह मौसम विभाग की ओर से सटीक जानकारी लेकर ही उत्तराखंड का रुख करें।
राज्य में कावड़ यात्रा का संचालन हो रहा है ऐसे में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अलर्ट मोड में रहे इसके साथ साथ लगातार हो रही बारिश के कारण सरकारी दफ्तर,भवन, आवास और पार्किंग में जलभराव की दिक्कतें सामने आ रही हैं जिसके चलते बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों से लगातार संवाद कर रहे हैं ताकि आने वाले कावड़ यात्री और चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश के कारण हो दिक्कतों को देखते हुए अधिकारियों को अपना फोन हर समय ऑन रखने के निर्देश दिए हैं।