उत्तराखंडचारधाम यात्रादेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक
Uttrakhand : केदारनाथ धाम में short Videos , Reels बनाई तो होगी कार्रवाई , यहां पढ़े आदेश
Uttarakhand
देहरादून : उत्तराखंड स्थित चार धामों में से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अब सोशल मीडिया में views पाने के लालच में short videos , Reels इत्यादि बनाना आप पर पड़ेगा । दरअसल बीते कुछ सालों में केदारनाथ में बनाई गई कई ऐसी विवादित रियल सोशल मीडिया में सामने आई है जिसने सीधे तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिसे देखते हुए अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने एक नया आदेश जारी कर दिया हैं ।
BKTC की ओर से जारी आदेश के तहत अब केदारनाथ धाम में यूट्यूब वीडियो , इंस्टाग्राम रील या फिर अन्य किसी भी तरह के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वीडियो शूट करने पर मंदिर प्रशासन कार्रवाई करेगा । आदेश में यह भी साफ किया गया है कि धाम में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले videos , reels इत्यादि शूट करने वालो पर पैनी नजर रखी जाएगी ।