Uttarakhand
देहरादून : उत्तराखंड में अगले महीने यानी की जुलाई माह में पहली बार देश के अलग अलग राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का चार दिवसीय चिंतन शिविर होने जा रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार देश के स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर होने जा रहा है । जो ही राजधानी देहरादून में 13 से 16 जुलाई तक चलेगा । एक वर्ष पहले उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड में स्वास्थ्य मंत्रियों के चिंतन शिविर कराने के लिए अनुरोध किया था ।
आगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने आयुष्मान योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए लागू की है। अबतक साढ़े सात लाख लोगों का आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज करवा चुके है.