उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक
VIDEO : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पहुंची युवा होल्यारों की टोली, वीडियो देखें

देहरादून- रंगो के पर्व होली की धूम देशभर में दिखने लगी है । वही बात पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में रंगो के पर्व होली का एक अलग ही पारंपरिक रंग देखने को मिलता है। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में होली का पर्व दो माह पहले ही पारंपरिक खड़ी होली और बैठकी होली के साथ शुरू हो जाता है । जो बृज की होली की याद दिलाता है।

बता दें कि उत्तराखंड की इसी पारंपरिक खड़ी होली को मैदानी इलाकों में भी जीवित रखने के लिए देहरादून के युवा होल्यारों का समूह ( मौलयार ऐगे ) साल 2016 से प्रयासरत है। हर साल होली के पर्व से कुछ दिन पहले से ही युवा होल्यारों की यह टोली घर-घर जाकर उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी जीवित करने का प्रयास करती है।

जैसा कि अब रंगो के पर्व होली में सिर्फ 2 दिन ही शेष रह गए हैं । ऐसे में आज यह युवा होली यारों की टोली पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंच गई जहां उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली की झलक साफ देखने को मिली इतना ही नहीं खुद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इन युवा होल्यारों के साथ थिरकने से खुद को नहीं रोक सके ।
गौरतलब है कि ‘ मौल्यार ऐगे ‘ युवाओं का एक सामाजिक संगठन है जो साल 2016 से पहाड़ की संस्कृति को मैदानी इलाकों में भी जीवित रखने का प्रयास कर रहा है । युवाओं की यह टोली पहाड़ी परिधान, रीति-रिवाज, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ घर-घर जाकर खड़ी होली की प्रस्तुति देती आ रही है ।
यह युवा होल्यार बृज मंडल में गाए जाने वाली होली के रागों को उत्तराखंड के पारंपरिक अंदाज में गाते हैं ।