उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक
IMA POP 2023 : 10 जून को IMA पासिंग आउट परेड में टूटेगी सदियों पुरानी परंपरा, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून -: भारतीय सैन्य अकादमी यानी IMA में आगामी 10 जून को पासिंग आउट परेड होने जा रही है । इस बार पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 374 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें भारत के 332 और सात मित्र देशों के 42 कैडेट शामिल हैं। इसके साथ ही इस बार की पासिंग आउट परेड अब तक होती आ रही पासिंग आउट परेड से कुछ अलग होगी दरअसल इस बार की पासिंग आउट परेड में सदियों पुरानी घोड़ा बग्घी रस्म को खत्म किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने पासिंग आउट परेड में घोड़ा बग्घी को शामिल करने की प्रथा को खत्म करने का आदेश जारी किया है ।
गौरतलब है कि ब्रिटिश काल से लेकर अब तक पासिंग आउट परेड की सलामी के लिए आने वाले मुख्य अतिथि घोड़ा बग्घी में आते थे । लेकिन अब बदलते जमाने और आधुनिकता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए पासिंग आउट परेड में घोड़ा बग्घी की रस्म को खत्म करने का आदेश दिया है । ऐसे में इस बार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि घोड़ा बग्गी की जगह सरकारी गाड़ी से परेड स्थल तक पहुंचेंगे ।