नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई । इस बैठक में देश अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए ।
इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास को लेकर नीति आयोग की बैठक में अपनी बात रखी । सीएम धामी ने औद्योगिक प्रोत्साहन नीति की अवधि बढ़ाने की मांग की । साथ ही देश के लिए बेहतर ईको सिस्टम मुहैया कराने वाले उत्तराखंड राज्य को विकास की योजनाओं में प्राथमिकता दिए जाने की भी बात रखी ।
गौरतलब है कि आज हुई नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया ।